जानिए लाइफ पार्टनर से रोज लड़ाई होती है तो इसका कारण क्या है और इसका उपाय क्या है।

 हेलो दोस्तो, तहे दिल से आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की अगर आपके और आपके लाइफ पार्टनर के बीच रोज लड़ाई झगडे होते है अनबन होती है तो क्यों होती है और इसको केसे रोके और कैसे अपने लाइफ पार्टनर को खुश करें। तो शुरू करते है आज का आर्टिकल पूरा पढ़िए और जानिए नई बाते और इसे ही जानकारीपूर्ण आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे। 


लाइफ-पार्टनर -life-partner


लाइफ पार्टनर:-

लाइफ पार्टनर हमारी जिंदगी का वो हिस्सा होता है जिसके बिना हम अधूरे से होते है। उसके साथ रहना उसकी केयर करना हंसना मुस्कुराना प्यार करना सब हम अपने लाइफ पार्टनर के साथ के बिना नही कर सकते है। कहा जाए तो गलत नही होगा की अगर हमारी जिंदगी में लाइफ पार्टनर नही होता तो हम सिर्फ जिंदगी काट रहे होते पर लाइफ पार्टनर के होने पर हम जिंदगी को एक हसीन जिंदगी की तरह जीते है। 

लाइफ पार्टनर के साथ झगड़े होने के कारण क्या क्या है?

लाइफ पार्टनर लड़का हो या लड़की दोनो को एक दूसरे के साथ मिलकर ही जीना पड़ता है कई बार ऐसा होता है की हम कुछ ऐसी गलती कर देते है वो झगड़े की वजह बन जाती है जिसमे सबसे पहला कारण होता है समय नही देना।

लाइफ-पार्टनर -life-partner


1. समय नही देना:-

अगर हम अपने लाइफ पार्टनर को उसके हक का समय नही देते है तो उसका गुस्सा होना लाजमी है। क्योंकि हर लाइफ पार्टनर को ये ही चाहिए की जो उसका जीवन साथी होता है वो उसको पूरा टाइम दे उसकी अच्छे से बात सुने उसके साथ कुछ अच्छे पल बिताए उसके साथ घूमने जाते उससे प्यार भरी बातें करें। मगर जब हम अपने लाइफ पार्टनर को समय नही देते है तो वो फिर अंदर ही अंदर ही घुटने लग जाता है और उसके अंदर प्यार की जगह गुस्सा भरने लग जाता है छोटी छोटी बातो पर चिड़चिड़ापन होने लग जाता है। अगर हम उसको समझाएंगे तो भी उसको ये ही लगेगा की ये सिर्फ अपनी बात रखने का प्रयास कर रहे है। मेरी तो सुननी ही नहीं है। मेरे लिए तो समय ही नहीं है इनके पास इसमें चाहे लड़का हो या लड़की दोनो के लिए ये बात लागू होती है। क्योंकि की जैसा लड़की को महसूस होता है वैसा ही लड़के को महसूस होता है। 

इसलिए इस समस्या से बचने के लिए सिर्फ एक ही उपाय है। चाहे आप कितने भी व्यस्त हों अपने लाइफ पार्टनर को कभी न भूले उसे दिन 3-4 बार कॉल जरूर करे जब भी मौका मिले अच्छे से बैठ कर बात करें। अपने बाहर के काम को या बाहर की बातो को अपने लाइफ पार्टनर के सामने न करे जब भी समय मिले घूमने जाते रोज एक साथ बैठ कर खाना खाए। अपने लाइफ पार्टनर की अच्छे से केयर करे। जब आपको लगता है की आप इस दिन ज्यादा व्यस्त होने वाले है उस दिन आप अपने लाइफ पार्टनर को जरूर बताएं की आज आपके सामने ये समस्या है या ये काम है तो आज इतना समय नही दे पाएंगे तो पक्का आपकी बात वो जरूर समझेंगे। हमेशा प्यार से बात करके समझाए ताकि आपकी रिश्ते में कोई दरार ना पड़े।

2. शक करना :-

हमारी जिंदगी में कई बार इसे मोड़ आते है जहा हम भूल जाते है की हम जिससे प्यार कर रहे है या जो हमारा लाइफ पार्टनर है उसके बिना हम जीने का नही सोच सकते फिर भी हम उस पर बिना वजह शक करने लग जाते है। और शक पैदा होता है आपके समय नही देने पर, दूसरों की बातो में आकर, कभी गलती से किसी और की वजह से अपने लाइफ पार्टनर पर शक, और भी बहुत सी वजह है जिससे आप अपने ही लाइफ पार्टनर पर शक करने लग जाते है और उससे भी बड़ी गलती ये करते है की अपने जीवन साथी से बात करे बिना ही नतीजे पर आ जाते है की आपको क्या करना है। 

लाइफ-पार्टनर -life-partner

इसका उपाय :-

वैसे तो शक एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। जिसको शक होने लग जाता है फिर वो समझाने पर भी नही समझता है। इसका उपाय ये ही है एक तो आप अपने लाइफ पार्टनर से खुल कर बात बताए, उसके साथ समय बिताए, किसी और की बातो में आकर अपने लाइफ पार्टनर पर शक ना करें, और अगर दूसरो की बाते सुन रहे है तो कम से कम अपने लाइफ पार्टनर की बात तो जरूर सुने क्योंकि वो आपका लाइफ पार्टनर है। उसकी सुने बिना फैसला ना ले। एक गलत फैसला आपकी लाइफ खत्म कर सकता है आपके लाइफ पार्टनर की लाइफ खत्म कर सकता है। इसलिए पहले सोचे समझे फिर फैसला ले। जब तक अपनी आंखो से ना देखें तब तक सुनी सुनाई बातो पर विश्वास करके अपनी जिंदगी खराब ना करें। क्योंकि आपका एक गलत फैसला आपके लाइफ पार्टनर को कितनी तकलीफ देगा आप सोच भी नही सकते। इसलिए जो भी करे हमेशा सोच समझ कर करे और अपने लाइफ पार्टनर पर शक ना करे और हो भी जाए तो पहले बैठ कर सीधे बात करे फिर फैसला ले।

आगे के और बिंदु पढ़ने के लिए ब्लॉग को फॉलो करे और कमेंट करके बताएं की ये आर्टिकल कैसा लगा है और आगे के बिंदु डालने चाहिए या नहीं।



If you have any doubt please let me know

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post